राष्ट्रपति चुनाव में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना भाजपा नीत एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी। यह फैसला 16 एमपी की अपील पर लिया गया है।
उद्धव के निवास मातोश्री में शिवसेना की बैठक हुई थी और इस बैठक में कई सांसदों ने द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने की बात कहीं जिसके बाद यह फैसला सामने आया। सूत्र अनुसार शिवसेना कार्यालय से कल तक समर्थन पत्र भी जारी हो सकता है।
बता दे, राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग 10 जुलाई को होनी है। एक तरफ एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा है।