जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले की बुद्धल तहसील के केवल इलाके में रविवार रात सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में चालक भी शामिल है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा तब हुआ जब एक टेम्पो ट्रैवलर राजोरी से रियासी जिले के चसाना क्षेत्र की ओर जाते हुए बुद्धल के केवल क्षेत्र में एक तीखे मोड़ पर ४०० मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे का कारण चालाक का संतुलन खो देना बताया गया है। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक और चार अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा।
खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किया। तीन घायलों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेना के जवान भी घटनास्थल पर पहुँच गए जिससे राहत कार्यों में बड़ी मदद मिली। बहुत मशक्कत के बाद ही घायलों को हादसा स्थल से निकालकर कोटरंका के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। शव निकलने में भी काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। हादसा इतना भयंकर था कि वहां के परखचे उड़ गए और मौके पर जान गंवाने वालों की पहचान भी मुश्किल से हुई।