पुलवामा आतंकी हमले को लेकर देश भर में गम-ओ-गुस्से के बीच और और बुरी खबर जम्मू के राजौरी से आई है। वहां सेना के एक मेजर रैंक के अधिकारी आईईडी डिफ्यूज करते हुए शहीद हो गए हैं।
इस अधिकारी की पहचान अभी सेना ने नहीं बताती है क्योंकि अभी उनके परिवार को इसकी सूचना नहीं दी गयी है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक यह अधिकारी मेजर रैंक के हैं और इंजीनियरिंग विंग से थे। तहलका की जानकारी के मुताबिक़ राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक नजदीक यह मेजर जांच के लिए जा रहे थे। वहां आतंकियों की तरफ से लगाए आईईडी को जब वे डिफ्यूज कर रहे थे तो उसमें ब्लास्ट हो गया और अधिकारी शहीद हो गए।
नौशेरा सेक्टर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर यह आईईडी लगाई गई थी। पुलवामा आतंकी हमले के बाद सेना के किसी जवान की यह पहली बड़ी शहादत है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए सबसे बड़े आतंकवादी हमलों में से एक में ४० जवान शहीद हुए हैं जिनका आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है।