पंजाब से राज्य सभा के लिए हाल में निर्वाचित आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा सहित तीन सदस्यों ने शपथ ली। उनके अलावा उनकी ही पार्टी के संजीव अरोड़ा और डॉ. अशोक कुमार मित्तल शामिल हैं।
तीनों नवनिर्वाचित सदस्यों को उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शपथ दिलाई। संजीव अरोड़ा, राघव चड्ढा और शोक कुमार मित्तल पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद खाली हुई सीटों से राज्य सभा के लिए चुने गए थे।
राघव चड्डा को आप का तेजतर्रार नेता माना जाता है और हाल के विधानसभा चुनाव में वे पंजाब के आप प्रभारी थे। उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत 2012 में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद शुरू हुई और साल 2012 में राघव पार्टी की ड्राफ्टिंग कमेटी का हिस्सा बने। राघव को सार्वजनिक मंचों पर पार्टी का पक्ष रखने के लिए जाना जाता है। वह पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं।