रमेश बिधूड़ी को 15 दिन में देना होगा जवाब, भाजपा ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दक्षिणी दिल्ली से अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें 15 दिनों के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।

रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सांसद दानिश अली के लिए अभद्र शब्दों और भाषा का इस्तेमाल सदन के अंदर किया था।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए बयान को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को उन्हें भविष्य में इस तरह के आचरण पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

आपको बता दें, रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की कुंवर दानिश अली के खिलाफ कुछ टिप्पणियां की थीं। उनकी इस टिप्पणी में उग्रवादी, कटुवे, आतंकवादी, मुल्ले व इत्यादि शब्दों का इस्तेमाल किया था।

बिधूड़ी द्वारा की गयी इस टिप्पणी के बाद से ही सदन में हंगामा शुरू हुआ और विपक्षी नेताओं ने बिधूड़ी को निलंबित किए जाने की मांग की है।