भारतीय सेना के हिममानव येति के पैरों के निशान मिलने के दावे को नेपाल ने गलत करार दिया है। नेपाली अधिकारियों ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि तस्वीरों में दिख रहे निशान भालू के पैरों के हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक येति पर पुस्तक लिखने वाले एक विशेषज्ञ ने भी इन निशानों को भालू का बताया है। गौरतलब है कि सेना के जन सूचना विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीरें शेयर करते हुए बर्फ से भरे क्षेत्र में रहस्यमयी हिममानव येति के पैरों के निशान देखे जाने की बात कही थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल सेना के ब्रिगेडियर जनरल बिज्ञान देव पांडे ने कहा है कि जिस भारतीय दल को पैरों के निशान मिले थे, उनके साथ नेपाल आर्मी की एक टीम भी थी। जिसे स्थानीय लोगों ने बताया था कि ये भालू के पैरों के निशान थे, जो उस इलाके में अक्सर नजर आते हैं। ”सामान ढोने वाले मजदूरों ने भी कहा था कि उस इलाके में इस तरह के पैरों के निशान मिलना आम बात है।”
भारतीय सेना के दावे को नेपाल के अधिकारियों ने खारिज करते हुए कहा कि इस तरह के पैरों के निशान इलाके में कई बार देखे जा चुके हैं, यह भालू के पैरों के निशान हैं।