उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों, उत्तराखंड की सभी 70 और गोवा की सभी 40 सीटों पर आज मतदान हुआ। गोवा में 79 फीसदी और उत्तराखंड में 62.5 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में करीब 62 फीसदी मतदान हुआ है।
चुनाव आयोग के मुताबिक तीनों राज्यों- यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदाताओं ने काफी उत्साह से मतदान में भाग लिया। आयोग के मुताबिक, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ है।
गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि राज्य में कुल 78.94 फीसदी मतदान हुआ है। गोवा में सबसे अधिक मतदान सांकेलिम सीट पर 89.64 फीसदी हुआ। उत्तरी गोवा में 79 प्रतिशत और दक्षिण गोवा 78 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।
उधर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर करीब 62 फीसदी मतदान हुआ है। वहां कुछ जगह ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायत भी मिली। हालांकि, आयोग के मुताबिक इन्हें दुरुस्त कर दिया गया।