उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। दिलचस्प है कि इस बार टॉप तीन में छात्राओं ने कब्जा जमाया है। यूपी लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इसमें 988 पदों लिए 976 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उन्होंने बताया कि12 पदों के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला है। फिलहाल इन पदों को खाली छोड़ दिया गया है।
परीक्षा में पानीपत की अनुज नेहरा ने टॉप किया। दूसरे स्थान पर गुड़गांव की संगीता राघव व तीसरे स्थान पर मथुरा की ज्योति शर्मा रही हैं। चौथे स्थान पर जालौन के विपिन कुमार शिवहरे व पांचवें स्थान पर पटना के कर्मवीर केशव हैं।
पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्तूबर 2018 को 29 जिलों में 1381 केंद्रों पर हुई थी, जिसमें 6,35,844 आवेदकों में से 3,98,630 शामिल हुए थे। 30 मार्च 2019 को प्री का परिणाम घोषित किया गया था।
पीसीएस मुख्य परीक्षा अक्तूबर 2019 में आयोजित की गई थी, जिसमें 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इनमें से 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा का परिणाम 23 जून को घोषित किया गया था।