उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे के १५ जिलों में कोरोना के हाट स्पॉट क्षेत्रों को सील करने का फैसला किया है। यह फैसला बुधवार रात १२ बजे से लागू हो जाएगा। इन जिलों में यह हाट स्पॉट १५ अप्रैल तक पूरी तरह सील रहेंगे।
फैसले के मुताबिक बुधवार को हुई एक बैठक में इसका फैसला किया गया। कोरोनो वायरस का प्रकोप बढ़ता देख यूपी सरकार ने गाज़ियाबाद सहित १५ जिलों के हॉटस्पॉट को सील करने का ऐलान किया है।
यूपी के मुख्य सचिव ने कहा कि इन जिलों में लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, सहारनपुर और बस्ती शामिल हैं। यह सभी वे जिले हैं जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इनमें कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहाँ तब्लीगी जमात से जुड़े सदस्यों ने यात्रा की थी।
सरकारी आदेश के मुताबिक इन १५ जिलों केवल उन जगहों को सील किया जाएगा, जहां कोरोनो के मरीज मिले हैं। इन जिलों में हाट स्पॉट्स को सील किये जाने के बाद सिर्फ पुलिस, स्वास्थ्य और बहुत आवश्यक सेवाएं ही काम करेंगी।