उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शनिवार को 6 मजदूरों की एक उफनते नाले में बह जाने से मौत हो गयी। इनमें ज्यातादर महिलाएं हैं। चार शव मिल गए हैं, जबकि दो लोगों की तलाश अभी जारी है। सभी गढ़वान थाना रामपुर बरकोनिया निवासी हैं।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब सोनभद्र के घटना कोन थाना क्षेत्र के चकरिया में बैतरा नाले में भारी बारिश के बाद पानी भर गया। जब यह लोग नाला पार कर रहे थे तो नाले के तेज बहाव में बह गए। उन्हें बचाने की कोशिश की गयी लेकिन बहाव काफी तेज होने से उनका पता नहीं चला।
छह मजदूर बह गए जिनमें से चार के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। हालांकि, अब तक दो मजदूरों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि दोनों मजदूरों की तलाश की जा रही है। यह इलाका कोन थाना क्षेत्र के तहत चकरिया में पड़ता है।
घटना तब हुई जब शुक्रवार शाम बारिश के बाद नाले में अचानक तेज बहाव आ गया। इसमें छह मजदूर बह गए जिनमें से चार के शव मिल गए हैं। मरने वालों में राजकुमारी, रीता, राजमति और हीरावती शामिल हैं जिनके शव मिल गए हैं जबकि संतरा देवी और विमलेश की तलाश की जा रही है।