लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। और इसी कड़ी में समाजवादी लोहिया वाहिनी के नेताओं और पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों और 403 विधानसभा क्षेत्रों में जन-जन तक पहुंचने के लिए साइकिल यात्रा आरंभ की है।
समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। यह यात्रा 9 अगस्त को प्रयागराज से शुरू हुर्इ थी और यह अब तक राज्य के 9 जिलों को कवर कर 2 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी है।
यात्रा दो चरणों में की जाएगी और इसका पहला चरण समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर समाप्त होगा और दूसरा चरण 6 दिसंबर को डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती पर लखनऊ से शुरू होगा व 26 जनवरी को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर समाप्त होगा।