टेरर फंडिंग केस में दोषी करार दिए कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को एनआईए कोर्ट ने बुधवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद कश्मीर में तैनात सशस्त्र बलों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। घाटी में अतिरिक्त सुरक्षा दस्ते तैनात किये गए हैं और कश्मीर में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक यासीन मालिक को उम्र कैद की सजा के बाद घाटी में माहौल बिगड़ने की आशंका के बीच यह फैसला किया गया है। सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान/आईएसआई की शह पर आतंकी घाटी में हालात खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। उपद्रवी तत्वों पर नजर रखने और उन्हें पकड़ने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इससे पहले बुधवार को एनआईए कोर्ट ने यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। एजेंसी ने हालांकि उसे फांसी की सजा की मांग की थी। कश्मीर में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। श्रीनगर समेत आस-पास के इलाकों में भारी सुरक्षा दस्ते तैनात किये गए हैं।