शहीद भगत सिंह की जयंती पर बुधवार को मोहाली स्थित चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट कर दिया गया है। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी।
भगत सिंह की जयंती के अवसर पर आज आयोजित किये गए एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिस्सा लिया। उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नए नाम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने पंजाब वासियों को बधाई दी।
कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाबियों के लिए आज बड़ा दिन है। शहीद भगत सिंह ने 23 साल की छोटी उम्र में ही फांसी के फंदे को चूम लिया था।
मान ने कहा कि आज शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के मौके पर पंजाबियों को एक बड़ा तोहफा मिला है। उन्होंने केंद्र से अपील की है कि शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनाडा और अमेरिका के लिए उड़ानें शुरू करने की मंजूरी दी जाए।