पंजाब के मोहाली में एक तीन मंजिला ईमारत ढहने से करीब १५ लोग उसके मलबे में दब गए हैं। उनके जिन्दा होने को लेकर अभी कोइ जानकारी नहीं है, हालांकि उन्हें बचाने के लिए आपरेशन शुरू किया गया है।
यह घटना करीब १२ बजे की है। पता चला है ईमारत के बेसमेंट में काम चल रहा था और उसमें जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। इसमें करीब १५ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
पता चला है कि जेसीबी के चालक ने मोबाइल फोन से अपने भीतर फंसे होने की जानकारी बाहर किसी को दी। सके मुताबिक उसपर मलबा तो नहीं गिरा है लेकिन भीतर गैस के कारण उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही है।
बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए हैओं और राहत कार्य शुरू किया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुँच गयी है।