महंगाई, कोयला संकट, बेरोजगारी के बढ़ते आंकड़ों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि बेरोजगारी, ऊर्जा संकट, किसान संकट और महंगाई देश की बड़ी और खतरनाक समस्या बन गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तहत पिछले आठ साल में भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का एक केस स्टडी बन गया है।
एक ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा – ‘बिजली संकट, नौकरियों का संकट, किसान संकट, मुद्रास्फीति संकट। पीएम मोदी का 8 साल का कुशासन इस बात का एक केस स्टडी है कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे बर्बाद किया जाए।’
सीएमआईई की आज ही बेरोजगारी बढ़ने को लेकर आई रिपोर्ट के बीच राहुल गांधी का यह ट्वीट आया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल महीने में देश में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.63 फीसदी पहुँच गयी है।
हाल में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। संसद के सत्र में भी कांग्रेस ने इन मुद्दों को लेकर खूब हंगामा किया था।