पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की नींव रखी। नींव रखने पर मोड ने कहा – ”आज भोले बाबा को मुक्ति मिलेगी”।
मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आये हैं। दौरे की शुरूआत उन्होंने काशी से की, यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी ने जिस विश्वनाथ कॉरिडोर का शिलान्यास किया उसकी खास बात ये है कि इसमें ”ऊं नमरू शिवाय” लिखी पांच शिलाओं का इस्तेमाल होगा।
इस मौके पर मोदी ने कहा कि जब मैं प्रधानमंत्री नहीं था, तब भी यहां आता था और मुझे लगता था की यहां कुछ करना चाहिए। ”लेकिन भोले बाबा ने तय किया होगा कि बेटे बातें बहुत करते हो यहां आओ और कुछ करके दिखाओ और आज भोले बाबा के आशीर्वाद से वो सपना पूरा हो रहा है।”
पीएम ने कहा कि सदियों से ये स्थान दुश्मनों के निशाने पर रहा, कितनी बार ध्वस्त हुआ, अपने अस्तित्व के बिना जिया। ”लेकिन यहां की आस्था ने इसे पुनर्जीवित किया और ये क्रम सदियों से चल रहा है”।