मोदी की बायोपिक पर चुनाव आयोग की रोक

निर्देश, यह रोक चुनाव ख़त्म होने तक जारी रहेगी

हाल में अपने कुछ फैसलों को लेकर निशाने पर रहे चुनाव आयोग ने बुधवार को एक बड़े आदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक पर चुनाव ख़त्म होने तक रोक लगा दी है। यह फिल्म ११ अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।
पीएम की बायोपिक फिल्म ”पीएम नरेंद्र मोदी” को लेकर चुनाव आयोग ने यह एक बड़ा फैसला किया है। आयोग ने लोकसभा चुनाव तक बायोपिक पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने मोदी की बायोपिक की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। अदालत ने कहा था कि याचिकाकर्ता की चिंता का हल करने के लिए उचित संस्था निर्वाचन आयोग है, क्योंकि यह एक संवैधानिक निकाय है।
सर्वोच्च अदालत का कहना था कि आयोग को ही यह तय करना चाहिए कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फिल्म की रिलीज चुनाव के दौरान किसी विशेष राजनीतिक पार्टी को फायदा या उसके लिए झुकाव तो पैदा नहीं करती। फिल्म में अभिनेता विवेक ओबराय पीएम मोदी का किरदार निभा रहे हैं। कांग्रेस सहित विपक्षी दलों का आरोप था कि फिल्म चुनाव में भाजपा को अनुचित लाभ देगी लिहाजा  चुनाव समाप्त होने तक इसके रिलीज को टाल दिया जाना चाहिए।