सुप्रीम कोर्ट के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज १९ मई तक रोकने के फैसले को जारी रखने के फैसले के एक दिन बाद बायोपिक के निर्माता शनिवार दोपहर एक बार फिर चुनाव आयोग के दरवाजे पहुंचे हैं। इन निर्माताओं ने गुहार लगाई है कि जहाँ चुनाव हो चुके हैं वहां इस बायोपिक फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दे दी जाए।
पीएम मोदी की बायोपिक के निर्माता के निर्माता शनिवार को चुनाव आयोग पहुंचे। चुनाव आयोग ने बायोपिक रोकने के लिए आचार संहिता का हवाला दिया है। देश में अभी भी चार और चरण का चुनाव बाकी है। हालांकि, निर्माताओं ने गुहार लगाई है कि जहाँ-जहाँ चुनाव हो चुके हैं वहां पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म को दिखाने की इजाजत दी जाए।
विपक्ष ने मोड की बायोपिक चुनाव के समय दिखाने को लेकर बहुत कड़ा रुख दिखाया था जिसके बाद चुनाव आयोग को इस पर फैसला लेना पड़ा था। शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने भी चुनाव आयोग के रोक वाले फैसले को बहाल रखा था। अब निर्माता फिर नई गुहार लगाकर आयोग पहुँच गए हैं।