मुंबई के बांद्रा के नरगिस दत्त नगर की स्लम बस्ती में भीषण आग लग गयी है। दमकल की गाड़ियां वहां पहुँची हैं। आग में कमी आई है लेकिन इसपर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दमकल विभाग की दर्जन भर गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची हैं। अभी तक किसी जान-माल के नुक्सान की कोइ खबर नहीं है। बॉम्बे फायर ब्रिगेड ने इसे ”लेवल थ्री” का अग्निकांड बताया है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
घना इलाका होने के कारण दमकल को अपना काम करने में दिक्कत आई है। मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके के नर्गिस दत्त में मंगलवार को यह भीषण आग लगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आग झुग्गियों में लगी है और इसे बुझाने की पूरी कोशिश जारी है। आग अली यावर जंग अस्पताल के करीब ये बांद्रा रिक्लेमेशन में लगी है।
दमकल की करीब एक दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। जिस इलाके में यह आग लगी है वह बांद्रा-वरली सी लिंक से करीब है। पिछले साल भी बांद्रा ईस्ट के गरीब नगर में बने झुग्गियों में आग लग गई थी।