मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा कि अगर असदुद्दीन ओवैसी की वजह से उत्तर प्रदेश में भाजपा जीती और योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने तो वे यूपी छोड़कर कोलकाता लौट जाएंगे। मुनव्वर राना का कहना है कि चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में मुसलमानों का वोट बंट जाता है।
उन्होंने कहा कि ओवैसी यूपी आकर यहां के मुसलमानों को बरगला रहे हैं। वह मुसलमानों के वोट बैंक को बांटकर एक तरह से भाजपा की मदद कर रहे हैं। ऐसे में यदि ओवैसी की मदद से प्रदेश में भाजपा जीती और योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बन गए तो वह प्रदेश छोड़ देंगे।
भाजपा ने मुनव्वर राना के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि 2022 के चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे इसलिए उन्हें किसी दूसरे राज्य में घर ढूंढ़ लेना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि मुनव्वर राना को इस देश व प्रदेश ने भरपूर सम्मान दिया है और अब वह सियासी बयानबाजी कर रहे हैं।
मुनव्वर राना पिछले दिनों से योगी सरकार से काफी खफा हैं। दरअसल, जमीन विवाद को लेकर उनके परिवार में मामला चल रहा है। इसी को लेकर उनके बेटे पर अपने ऊपर फायरिंग का इलजाम यूपी पुलिस ने लगाया। इसकी तलाश में यूपी पुलिस ने देर रात दो बजे मुनव्वर राना के घर में दबिश देकर उनके और परिजनों के साथ बदसलूकी की थी। बता दें कि उनकी बेटी समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता हैं।
इससे पहले मुनव्वर राना ने हाल ही में कहा था कि एटीएस द्वारा राजधानी में कथित आतंकियों की गिरफ्तारी चुनाव जीतने के लिए की जा रही हैं। भाजपा सरकार का एक ही काम है कि किसी भी तरीके से मुसलमानों को परेशान करो। चाहे वो धर्मांतरण कानून व जनसंख्या नियंत्रण कानून का मामला हो या फिर आतंकवाद के नाम पर गिरफ्तारी हो।