शिवसेना के मंत्री, विधायक, जिला प्रमुख और संपर्क प्रमुखों की बैठक में शिवसेना चीफ़ उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसैनिकों को सीटों के बंटवारे और राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए बल्कि जन जन तक पहुंच कर इस तरह के काम करने चाहिए जिससे यह सवाल पूछे जाने पर कि जनता को न्याय कौन देगा? तो सवाल के जवाब में शिवसेना का नाम आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमने एक चेतावनी दी तो किसानों को फसल बीमा के पैसे मिलने शुरू हो गए। एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक किसान को शिवसेना की वजह से ₹35000 मिले हैं। इसलिए किसानों के घर जाओ लेकिन वहां पर सिर्फ चाय मत पियो। जहां शिवसैनिक है वहां अन्याय करने वाला भाग जाना चाहिए जिस पर अन्याय हुआ है उसे दिलासा मिलनी चाहिए।
शिवसेना चीफ ने कहा हमने जो मुद्दे तैयार किए हैं उसे सरकार के समक्ष एक नीति के रूप में पेश करेंगे ।किसानों का कर्ज माफ करेंगे यह सिर्फ नारा नहीं बल्कि दिया गया वचन है हमारे द्वारा। कर्ज माफी नहीं हुई है उसका भी संज्ञान लेना वचन पूर्ति का ही एक हिस्सा है। हम वचन पूर्ण के बिना नहीं रहेंगे।