चेंबूर माहुल गांव स्थित भारत पेट्रोलियम हाइड्रो पॉवर प्लांट में लगी आग पर अब नियंत्रण पा लिया गया है।
फायर ब्रिगेड के अनुसार 70 प्रतिशत आग पर काबू पाने में उन्हें सफलता मिली है।
आग को बुझाने के लिए फॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड ने 2 फॉर्म टेंडर भेजे हैं।
भारत पेट्रोलियम प्लांट में लगी आग पर काबू पाना बहुत ही आवश्यक था क्योंकि भारत पेट्रोलियम के बगल में न सिर्फ हिंदुस्तान पेट्रोलियम है बल्कि माहुल गांव के इलाके में तेल के अनेक टैंक्स हैं।
इसी इलाके में गवाणपाड़ा और विष्णु नगर जैसे स्लम एरिया भी है। ऐसे में यदि इस आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी ।
आई विटनेस के अनुसार इस विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर सायन तक इस विस्फोट की आवाज सुनाई दी।
BPCL से मिली सूचना के अनुसार रिफाइनरी के हाइड्रो कक्कर प्लांट के कंप्रेसर में 3:00 बजे के करीब आग लगी।
इस दुर्घटना में 2 कर्मचारी मामूली रूप में जख्मी हुए हैं।
रिफाइनरी के मेडिकल सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेज दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार प्लांट के कर्मचारियों को दुर्घटनास्थल से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है।