मुंबई में बेस्ट कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

मुंबईकर परेशान, बेस्ट कर्मचारियों को आवास खाली करने की नोटिस

मुंबई में बेस्ट कर्मचारियों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है बेस्ट बसों की आदत डाल चुके मुंबईकरों को दूसरे दिन भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।बेस्ट कर्मचारी यूनियन और बेस्ट प्रशासन के बीच आज भी मीटिंग में असफल रही।

इस बीच बेस्ट प्रशासन ने एक बार फिर बेस्ट कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वह नौकरी पर लौट आएं वरना उनके खिलाफ में मेस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी। हालांकि यूनियन का कहना है कि वह हर प्रकार की कार्रवाई के लिए तैयारी  है। दूसरी ओर बेस्ट प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बेस्ट कर्मचारियों को नोटिस भेजकर उनके आवास स्थानों को खाली करने का आदेश दिया है।उन्हें कहा गया वह तुरंत कार्य पर लौटे या अपने आवासीय घरों को खाली कर दें । यह आवासीय सुविधाएं उन्हें बेस्ट द्वारा मुहैया कराई गई हैं। जब नोटिस को लेकर बेस्ट सुरक्षा कर्मचारी और पुलिस दल दादर भोईवाड़ा स्थित बेस्ट कर्मचारियों के आवासीय कॉलोनी पहुंचे और उन्हें घर खाली करने के लिए कहा तो कर्मचारियों और उनके परिवारजनों द्वारा पुलिस और बेस्ट सुरक्षा कर्मचारियों का घेराव किया गया। शिवसेना यूनियन द्वारा इस हड़ताल से हाथ वापस खींच लिए जाने की बात के बाद लगा था कि स्थितियों में कुछ बदलाव आएगा लेकिन ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है। उद्धव ठाकरे फिलहाल महाराष्ट्र के दौरे पर हैं ।उन्होंने कहा कि वह मुंबई पहुंचकर यूनियन से और बेस्ट से इस विषय में बातचीत करेंगे।