प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को मुम्बई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी डी कंपनी पर बड़े स्तर पर छापे मारे हैं। निदेशालय की टीमें आज सुबह डी कंपनी पहुंचीं और उसके 10 ठिकानों पर छापेमारी की। अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी की छापेमारी अभी भी जारी है। याद रहे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले हफ्ते ही डी कंपनी के खिलाफ धनशोधन विरोधी क़ानून (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया था। अब छापे की कार्रवाई हो रही है।
आरोप हैं कि दाऊद की डी कंपनी वसूली और हवाला कारोबार में संलिप्त रही है। ईडी के आज के छापों को बड़ी कार्रवाई बताया गया है, क्योंकि इसमें एजेंसी ने अपनी सभी टीमें झोंक दी हैं। दाऊद के कुछ रिश्तेदार भी मुम्बई में रहते हैं और खबर है कि उसकी बहन हसीना पार्कर के आवास पर भी टीम पहुँची है।