मुंबई में एक चार मंजिला ईमारत का बड़ा हिस्सा गिरने से उसमें कम से कम ४५ लोग मलबे में दब गए हैं। अभी तक की जानकारी मुताबिक २ लोगों की मौत हो गयी है जबकि कुछ जख्मी हैं। अभी तक दो बच्चों सहित सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। दूसरे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम वहां पहुँच गयी हैं। लोग भी एक-एक पत्थर/मिट्टी निकालकर राहत कार्य में मदद कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक जहाँ यह ईमारत गिरी है वो बहुत संकरी गली है जिससे वहां जेसीबी ले जाने में दिक्कत आ रही है। इलाके में ६०-७० साल तक पुरानी इमारतें हैं। बारिश के बाद यहाँ इमारतों को नुक्सान का ख़तरा बढ़ा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुम्बई के डोंगरी इलाके में यह चार मंजिला ईमारत भरभरा कर ढह गई। हादसे में करीब ४५ लोगों के फंसे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ के मुताबिक, संकरी गली होने के कारण बचाव कार्य में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौके से सात लोगों को रेस्क्यू किया गया है। आसपास की इमारतें खाली करवाई जा रही हैं।