माता वैष्णो देवी यात्रा 22 दिन बाद फिर शुरू हुई, श्रद्धालुओं में खुशी

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए राहत भरी खबर है। 22 दिन बाद बुधवार सुबह त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित पवित्र गुफा की यात्रा को फिर से शुरू कर दिया गया। यह यात्रा भूस्खलन के कारण 26 अगस्त से अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी। श्राइन बोर्ड (SMVDSB) के अनुसार, यात्रा बुधवार सुबह 6 बजे फिर शुरू की गई, जब मौसम में सुधार हुआ और रास्तों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। यात्रा की बहाली से कटड़ा में डेरा डाले सैकड़ों श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे।

वैष्णो देवी मंदिर के पास 26 अगस्त को हुई इस प्राकृतिक आपदा में 34 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से यात्रा को स्थगित कर दिया था। महाराष्ट्र से आई एक महिला श्रद्धालु ने कहा, “हम दो दिन पहले पुणे से कटड़ा पहुंचे थे। यात्रा के दोबारा शुरू होने की खबर से हम बेहद खुश हैं। दर्शन किए बिना लौटने का सवाल ही नहीं था।”

श्राइन बोर्ड ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे वैध पहचान पत्र साथ रखें और RFID आधारित ट्रैकिंग व्यवस्था का पालन करें। यात्रा के दौरान निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन करें। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर के अनुसार, जम्मू संभाग में 16 से 19 सितंबर के बीच गरज-चमक, आंधी और 40 किमी प्रति घंटा तक तेज हवाओं की संभावना है। यात्रियों को मौसम अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है। 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के दौरान तीर्थयात्रियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है। प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही है।