राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार ने एक बड़े राजनीतिक बयान में कहा है कि यदि उनकी पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी), जो महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा हैं, तय कर लें तो वे महाराष्ट्र में बदलाव ला सकते हैं। पवार ने कहा कि वर्तमान शिंदे सरकार के साथ जुड़ना मुश्किल है।
एक पुस्तक विमोचन समारोह में रविवार को पवार ने यह बात कही। भतीजे अजित पवार के धोखे के बाद यह पहला अवसर था जब पवार ने अघाड़ी नेताओं के साथ मंच साझा किया। इस कार्यक्रम में शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट शामिल थे।
पवार ने कहा – ‘हमारे लिए वर्तमान राज्य सरकार के साथ जुड़ना मुश्किल है, लेकिन कुछ समाधान निकलेगा। अगर हम तीन (एमवीए घटक) निर्णय लेते हैं, तो बदलाव हो सकता है।’
कार्यक्रम में पवार ने कहा कि यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान, जिसके वे प्रमुख हैं, किताबें प्रकाशित करने वाले समूह, राजवाड़े इतिहास संशोधक मंडल को 50 लाख रुपये देगा। उन्होंने इस मौके पर याद किया कि कैसे पिछली सरकारों ने प्राचीन कला और संस्कृति, साहित्य और इतिहास के संरक्षण में मदद की थी।