मानसून के दौरान बरसात न होने की वजह से बिगड़ती जा रही किसानों की दशा पर चर्चा करने के लिए अपोजिशन ने 2 दिन के लिए विधानमंडल के विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता विजय वडेटीवार ने कहा कि जुलाई समाप्त होने को है लेकिन राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश बेहद कम हुई है। किसान 50 फ़ीसदी बुवाई भी नहीं कर पाए हैं इसलिए किसानों की मदद करने के लिए सरकार को तुरंत विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाना चाहिए।
बडेट्टीवार का कहना था कि कम वर्षा के चलते मौसमी फसल(खरीफ) को खतरा पैदा हो गया है। बुआई बर्बाद हो गई है धान के रोप मुरझा गए हैं और सोयाबीन की फसल खतरे में पड़ गई है। किसानों के पास फिर से बुवाई के लिए पैसे नहीं है । तकरीबन 3000000 किसान अब भी सरकार के कर्ज माफी से वंचित है।