दो दिन पहले तबीयत नासाज होने के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती किये गये पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (८७) अब स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। उन्हें सीने में दर्द महसूस होने के बाद बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। एहतियातन उनकी कोविड-१९ जांच भी की गयी और अच्छी खबर यह है कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
पूर्व प्रधानमंत्री को पहले एम्स के कार्डियो-थोरैसिस (हृदय और सीने से संबंधित) यूनिट के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। सोमवार रात उन्हें एम्स के कार्डियो-न्यूरो टॉवर के निजी वार्ड में भेजा गया। याद रहे १० मई की रात नई दवा के इस्तेमाल से हुए रिएक्शन और बुखार के बाद उन्हें ”एम्स” में भर्ती कराया गया था। उनकी कोविड-१९ की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
पता चला है कि पूर्व पीएम को नई दवा के कारण रिएक्शन हुआ और इस वजह से उन्हें भर्ती कराया गया। मंगलवार दोपहर उनकी मेडिकल जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने का फैसला किया गया। उन्हें करीब साढ़े १२ बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।