कमलनाथ को शुक्रवार को ही फ्लोर टेस्ट करना होगा और पांच बजे तक इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार शाम यह आदेश दिया है। इसकी वीडियोग्राफी और लाइव टेलीकास्ट होगा। सबसे बड़ी बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यदि १६ विधायक सदन में आना चाहें तो उन्हें डीजीपी पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करें।
अब कल क्या होगा, इसपर सबकी नजर रहेगी। लेकिन १६ विधायकों वाले पेंच से कमलनाथ के लिए मुश्किल हो सकती है, हालांकि कांग्रेस को उम्मीद है कि भाजपा के कुछ विधायक ”टूट” सकते हैं।
कोर्ट ने यह निर्देश नहीं दिया है कि इन विधायकों को विधानसभा आना ही होगा। यह उन विधायकों की मर्जी पर छोड़ दिया गया है। इससे देखें तो भाजपा के पास १०६-१०७ विधायक हैं जिससे उसकी स्थिति मजबूत हो सकती है। बहुत कम संभावना है कि बेंगलुरु गए विधायक भोपाल लौटेंगे