मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है उसी की कड़ी में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अतिथि शिक्षकों की महापंचायत में कई घोषणाएं की हैं।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, “प्रथम वर्ग के अतिथि शिक्षकों का मानदेय नौ हजार से बढ़ाकर 18 हजार, द्वितीय वर्ग का मानदेय सात से बढ़कर 14 हजार और तृतीय वर्ग का पांच से बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया जाएगा।”
चौहान ने आगे कहा कि, “अब पूरे साल के अनुबंध का पैसा अतिथि शिक्षकों को दिया जाएगा। साथ ही उन्हें शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण भी दिया जाएगा।”
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि, “कमलनाथ की सरकार ने शिक्षा व्यवस्था ठीक करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए थे। यह एक अधकचरी व्यवस्था हो गई थी। कांग्रेस की सरकार में गुरूजी, शिक्षाकर्मी और बाद में अतिथि शिक्षकों की जिंदगी अनिश्चितता के भंवर में फंस गई थी। किंतु अब कोई भी गैप नहीं होगा।”