भारत 27 साल बाद मिस वर्ल्ड 2023 फिनाले की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इससे पहले भारत ने इसकी मेजबानी वर्ष 1996 में की थी। इस कार्यक्रम ब्यूटी कॉम्पिटिशन नवंबर-दिसंबर के बीच होने की उम्मीद है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन व सीईओ जूलिया मॉर्ले ने अपने एक बयान में कहा कि, 130 से अधिक देशों के प्रतियोगी अपनी अनूठी प्रतिभा, बुद्धिमत्ता और करुणा का प्रदर्शन करने के लिए भारत में इकट्ठा होंगी। 71वें मिस वर्ल्ड फाइनल के नए घर के रूप में भारत की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। इसमें अलग-अलग राउंड होंगे जो करीब एक महीने तक चलेंगे।
वहीं मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ने घोषणा करते हुए कहा कि, नवंबर-दिसंबर 2023 में होने वाले ग्रैंड फिनाले से एक महीने पहले प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कर्इ राउंड होंगे। मिस वर्ल्ड का बहुप्रतीक्षित 71 वां संस्करण इस साल नवंबर में होने की उम्मीद है, अंतिम तिथियां जिनमें से अभी पता नहीं चल पाया है।