देशवासियों के लिए नए साल की बड़ी खबर है। भारत में 2 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन पूरे देश में शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरूवार को अब से कुछ देर पहले एक बैठक में इसका फैसला किया है। यह ड्राई रन सभी राज्यों में चुनिंदा जगहों पर करने की सरकार की योजना है।
इसके मुताबिक देश के सभी राज्यों में 2 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू किया जा रहा है। सभी राज्यों में एकसाथ ड्राई रन चलेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की गुरूवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में इसका फैसला किया गया है। देश की आबादी के हिसाब से यहाँ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान उसके बाद शुरू होगा। यह ड्राई रन सभी राज्यों में चुनिंदा जगहों पर करने की सरकार की योजना है।
याद रहे ब्रिटेन में पिछले कल ही वहां की सरकार ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को कड़े ट्रायल के बाद मंजूरी देने का ऐलान किया था। ड्राई रन कामयाब होने के बाद टीकाकरण का काम भी शुरू होगा जिसके लिए तमाम रूपरेखा बनाई जा रही है। सरकार का दावा है कि इसपर काफी ज्यादा काम हो चुके है।