हाल ही में फाइज़र ने भारत में कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए दिए अपने आवेदन को वापस ले लिया है।
गौरतलब है फाइजर ने सबसे पहले, भारत में वैक्सीन की इमरजेंसी इसतेमाल की अनुमति के लिए भारत में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के समक्ष आवेदन किया था।
फाइजर के प्रवक्ता ने बताया -“कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी इसतेमाल की इजाज़त के लिये फाइजर ने तीन फरवरी को औषधि नियामक की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया था।
बैठक में हुई बातचीत में भारत में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया नियामक को अतिरिक्त जानकारी की जरूरत होने की हमारी समझ पर ज़ोर देते हुए, कंपनी ने अभी अपने आवेदन को वापस लेने का फैसला किया है। कंपनी का कहना है हम आगे वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए फिर से आवेदन करने के बारे में विचार करेंगे।