भारत-बांग्लादेश के बीच “मिताली एक्सप्रेस” ट्रेन सेवा पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से बांग्लादेश के ढाका तक जाने वाली यह सेवा 1 जून से शुरू की जाएगी। डीजल लोकोमोटिव मिताली एक्सप्रेस नौ घंटे में करीब 513 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसमे चार एयर कंडिशन्ड केबिन डिब्बे समेत चार एयर कंडिशन्ड चेयर है।
रेल राज्य मंत्री दर्शन जरदोश ने ट्वीट कर कहा कि, 1 जून 2022 से मिताली एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका के बीच चलेगी। जिससे भारत और बांग्लादेश के बीच संपर्क बेहतर होगा। साथ ही न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर इमिग्रेशन फैसिलिटेशन सेंटर का दौरा कर संचालन की तैयारियों की समीक्षा की।
आपको बता दे, कोरोना महामारी के चलते एहतियात के तौर पर मार्च 2020 में कोलकाता और बांग्लादेश के शहरों के बीच ट्रेन सेवाओं को निलंबित किया गया था। साथ ही रेलवे बोर्ड ने ढाका से कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस बांग्लादेश रेलवे के रैक द्वारा कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे रैक के द्वारा 29 मई 2022 को फिर से शुरू करने के आदेश भी जारी किए है।