बाली में जी-20 की शिखर सम्मलेन ख़त्म होने के साथ ही अब भारत एक साल के लिए जी-20 की अध्यक्षता करेगा। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बुधवार को बैठक के आखिरी दिन आधिकारिक तौर पर भारत को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी।
भारत की अध्यक्षता का समय पहली दिसंबर से शुरू हो जाएगा। भारत को जी 20 संगठन की अध्यक्षता एक साल के लिए मिली है और वह अगले साल भारत के किसी हिस्से में शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा। इसके स्थान का अंतिम चयन जल्दी होने की संभावना है।
शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 सत्र को संबोधित करते हुए तय विषय पर कहा कि हम डिजिटल माध्यमों तक लोगों की पहुंच सुनिश्चित कर रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल खाई अब भी बहुत गहरी है।
मोदी ने कहा – ‘भारत ने पिछले कुछ वर्षों में अनुभव किया है कि अगर हम डिजिटल बुनियादी ढांचे को समावेशी बनाएंगे तो इससे सामाजिक-आर्थिक बदलाव हो सकते हैं।’