भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद सुधरने लगे हालात- भारतीय सेना

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते के बाद अब सीमा पर हालात सामान्य हो गए हैं। भारतीय सेना ने आज इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अब तनाव की स्थिति नहीं है। बीती रात जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में भी शांति बनी रही, जो हाल के दिनों में एक सकारात्मक बदलाव है।

भारतीय सेना ने आज सुबह जारी एक बयान में कहा, “सीमा पर सब सामान्य है। पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह के हमले या अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।” सेना के अनुसार, हाल के दिनों में यह पहली ऐसी रात रही जब सीमा पर पूरी तरह से शांति कायम रही।

उधर, जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर से भी सुबह के समय सामान्य जनजीवन की तस्वीरें सामने आई हैं। भारतीय सेना के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अन्य इलाकों में रात भर शांति रहने के बाद अब सुबह भी स्थिति सामान्य बनी हुई है और लोग अपने दैनिक कार्यों में जुटे हुए हैं।

हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय जवाबी कार्रवाईयों से दबाव में आए पाकिस्तान ने अमेरिका के हस्तक्षेप से संघर्ष विराम करवाया है, लेकिन उसके लिए आगे की राह आसान नहीं होगी। फिलहाल, सीमा पर शांति का माहौल दोनों देशों के सीमावर्ती निवासियों के लिए एक बड़ी राहत है।