तीसरे और अंतिम एक दिवसीय में बाराबती स्टेडियम में वेस्ट इंडीज को चार विकेट से हराकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज २-१ से जीत ली। कप्तान विराट कोहली की ८१ गेंदों में बनाये गए शानदार ८५ रन की बदौलत भारत ने ८ गेंदें शेष रहते यह मैच जीत लिया। भारत ने पहले और वेस्ट इंडीज ने दूसरा मैच जीता था।
रोहित शर्मा को ”मैन आफ द सीरीज” जबकि कोहली ”मैन आफ द मैच” चुना गया। रोहित ने इस मैच में ६३ जबकि केएल राहुल ने शानदार ७७ रन बनाये। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्ट इंडीज ने ५० ओवरों में ५ विकेट गंवाकर ३१५ रन बनाये।
वेस्ट इंडीज ने ६४ गेंदों में शानदार ८९ रन बनाये जबकि पोलार्ड ने ५१ गेंदों में ७४ रन बनाए। भारत के लिए नवदीप सैनी ने ५८/२, जडेजा ने ५४/१ और शार्दुल ने ६६/१ विकेट लिया।
भारत ने ३१६ रन के टारगेट का पीछा करते हुए ४८.४ ओवर में ६ विकेट के नुक्सान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने मैच के अंतिम क्षणों में ६ गेंदों में तेज १७ रन बनाकर भारत की जीत निर्धारित ओवरों से पहले तय कर दी। जडेजा ने भी बेहतरीन ३९ रन बनाये और कोहली का अच्छा साथ दिया।