भारत ने नियमित अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानें 27 मार्च शुरू करने का ऐलान किया

भारत में 23 मार्च, 2020 से बंद नियमित अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानें 27 मार्च से फिर शुरू हो जाएंगी। इसका फैसला मंगलवार नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किया है। हालांकि, इस दौरान एयर बबल के तहत उड़ानें चलती रही थीं।

अब दो साल तक निलंबित रहने के बाद नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 27 मार्च से फिर से शुरू होंगी और इस दौरान विदेशी आगमन और प्रस्थान के लिए भारतीय हवाई अड्डों पर प्रभावी सभी अधिकारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करना आवश्यक होगा। सरकार ने आज कहा – ‘दुनिया में बढ़े हुए टीकाकरण कवरेज को मान्यता देने के बाद और संबंधित हितकारकों से चर्चा के बाद यह निर्णय किया गया
है।

मंत्रालय ने कहा कि भारत के लिए/भारत से शेड्यूल कॉमर्शियल इंटरनेशनल यात्री उड़ानों का निलंबन, इस प्रकार, 26.03.2022 को केवल 2359 बजे भारतीय समय तक बढ़ाया गया है और इस प्रकार एयर बबल व्यवस्था को केवल इस सीमा तक बढ़ाया जाएगा।