पुणे में दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और १३७ रन से हरा दिया है। भारत के गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका के बल्लेबाजों को दोनों पारियों में कुछ ख़ास नहीं जमने दिया। उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ३-३ विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में २७५ पर आल आउट करने के बाद रविवार को भारत के गेंदबाजों ने पारी के शुरू सही दबाव बनाकर अफ्रीकी टीम को दूसरी पारे में जमने नहीं दिया और पूरी टीम महज १८९ पर आउट हो गयी। भारत की तरफ से उमेश यादव और रविंद्र जडेजा ने ३-३ विकेट लिए। भारत ने अब लगातार अपनी ज़मीन पर ११ श्रृंखला जीतने का रेकॉर्ड बना दिया है।
अफ्रीका के लिए इस पारी में एल्गर ने ४८, बावुमा ने ३८, फिलैंडर ने ३७ और महाराज ने २२ रन बनाये। मार्क्रम शून्य, ब्रुय्न ८, डीकॉक ५, फाफ डुपलेसिस ५, मुथुस्वामी ९, राबाडा ४ रन ही बना सके।
भारत के लिए उमेश यादव और जडेजा ने ३-३, आश्विन ने २ और इशांत और शमी ने १-१ विकेट लिया। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने शानदार २५४ रन बनाये थे।