भारत-नेपाल सीमा पर रविवार को रिक्टर पैमाने पर पांच की तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये।
जिसकी वजह से सीमावर्ती जिले के पिथौरागढ, डीडीहाट और मुन्सयारी सब डिवीजन असरअंदाज़ हुए।
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके दोपहर 12 बज कर करीब 37 मिनट पर महसूस हुए ।
भूकंप का क्षेत्र 29.7 डिग्री उत्तर और 80.6 डिग्री पूर्व में था जबकि इसका केंद्र भारत-चीन सीमा पर रिकार्ड किया गया जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी ।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिलहाल कहीं से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है ।
इससे पहले शनिवार रात को मिजोरम में 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 10 बजकर 45 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र चम्फाई जिले में जमीन से 24 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप के झटके राज्य की राजधानी आइजोल में भी महसूस किए गए जहां लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।