पाकिस्तान भारत के हथियारों की ताकत से परेशान है। उसने शनिवार कहा कि भारत ‘निरंकुश तरीके से’ हथियार जमा कर रहा है और उसकी यह कोशिश पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र में ‘असंतुलन’ पैदा कर रही है। पाकिस्तान को लगता है कि इससे शांति और स्थिरता को खतरा पैदा हो रहा है।
अपने साप्ताहिक प्रेस सम्मेलन में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद ने कहा – ‘हमारी लंबे समय से यह चिंता रही है कि हथियारों की होड़ और पिछले कुछ सालों में भारत निरंकुश तरीके से हथियार जुटा रहा है जिससे इलाके में असंतुलन पैदा हुआ है। यह बढ़ता जा रहा है। इससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा पैदा हुआ है।’
उनसे सवाल किया गया था कि भारतीय वायुसेना पंजाब के आदमपुर और हलवारा वायुसेना स्टेशन में एस-400 रूसी मिसाइल रक्षा प्रणाली की तैनाती कर रही है। यह इलाके पाकिस्तान सीमा से 90 से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।
इफ्तिखार ने कहा – ‘पाकिस्तान ने उन चिंताओं को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सदस्यों के साथ साझा किया है। इन मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र में संबंधित मंचों पर भी हमने उठाया है।’