उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मुश्किल स्थिति में पहुंचा दिया है। भारत की पहली पारी के ६०१/५ पर घोषित स्कोर के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने महज २० रन पर २ विकेट खो दिए हैं।
इससे पहले भारत ने कप्तान विराट कोहली के शानदार २५४ (नावाद) रन और रविंद्र जडेजा के ९१ रन की बदौलत भारत ने ५ विकेट पर ६०१ रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। कोहली ने ३३६ गेंदों का सामना करते हुए बेहतरीन २५४ रन बनाये। पारी घोषित करने में डेरी हुई क्योंकि कोहली इन्तजार कर रहे थे कि जडेजा १०० रन बना लें लेकिन वे ९१ रन पर आउट हो गए।
भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने १०८, रोहित शर्मा ने १४, चेतेश्वर पुजारा ने ५८, कोहली ने नावाद २५४, अजिंक्या रहाणे ने ५९ और जडेजा ने ९१ रन बनाये। अफ्रीका के लिए राबाडा ने ३, महाराज और मुथुस्वामी ने १-१ विकेट लिया।