यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से ही यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय दूतावास ने कई एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में भारतीयों को अधिकारियों के साथ पूर्व समन्वय के बिना सीमा चौकियों पर ना जाने की सलाह दी है।
एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि, जिस प्रकार रूस पूर्व सोवियत गणराज्य पर चौतरफा आक्रमण कर रहा है उससे सभी को खतरा है। इसलिए भारतीय को सलाह दी जाती है कि सीमा पर तैनात भारतीय अधिकारियों से समन्वय के बिना सीमा की तरफ़ न जाए, जहां है वहीं रहें।
भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को नर्इ एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि, यूक्रेन के पश्चिमी-दक्षिणी सीमा पर हंगरी और रोमानिया स्थित है। इन सीमाओं पर चेकप्वाइंट्स बनाए गए है जिससे भारतीयों को निकालने की तैयारी की गई है। इन बॉर्डर चेकप्वाइंट्स के नजदीक रहने वाले भारतीय छात्रों को सबसे पहले वापस आने के लिए कोशिश जारी है।
आपको बता दें, यूक्रेन मेडिकल शिक्षा के लिए भारतीय मेडिकल छात्रों का एक आकर्षक प्वाइंट रहा है। परंतु मौजूदा संकट के चलते छात्र भारत लौटने के लिए सरकार से निरंतर गुहार लगा रहे है।