भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद रवि किशन से 3.25 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया हैं। यह मामला तब सामने आया जब रवि किशन ने मुंबई के कैंट पुलिस स्टेशन में ठगी का मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने जानकारी दी है कि सांसद के जनसंपर्क अधिकारी पवन दुबे ने बताया कि सांसद रवि किशन ने मुंबई के एक व्यापारी द्वारा 3.25 करोड़ रुपये की ठगी की और उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत कैंट थाने में दर्ज करायी हैं।
बता दें पुलिस ने व्यवसायी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। वर्ष 2012 में रवि किशन ने पूर्वी मुंबई निवासी जैन जितेंद्र रमेश नाम के एक व्यक्ति को 3.25 करोड़ रुपये दिए थे और जब उन्होंने उससे पैसे वापस करने के लिए कहा तो उसने 34 लाख के 12 चेक दिए और जब सांसद ने सात दिसंबर 2021 को भारतीय स्टेट बैंक की बैंक रोड गोरखपुर शाखा में 34 लाख का एक चेक जमा कराया तो वह चेक बाउंस हो गया।
आपको बता दें, रवि किशन के उस व्यक्ति से लगातार अपने पैसे मामले के बावजूद व्यवसायी ने जब नहीं दिए तब सांसद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।