कर्नाटक में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया है। अब भाजपा आलाकमान अगले चेहरे का ऐलान करने के लिए संसद भवन में मंथन कर रहा है। इस अहम बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। शाम तक नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है।
येद्दियुरप्पा ने सोमवार को राजभवन पहुंच कर राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, बीएल संतोष, लक्ष्मण सवदी और मुरुगेश निरानी का नाम आगे चल रहा है। भाजपा जल्द ही कर्नाटक में पर्यवेक्षण भेजेगी। नए मुख्यमंत्री के शपथ लेने तक येद्दियुरप्पा कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे।
येद्दियुरप्पा ने इस्तीफा देकर कहा कि कर्नाटक के लोगों के लिए उन्हें अभी बहुत काम करना है। भावुक होकर उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। गमगीन होकर उन्होंने कहा कि वह हमेशा अग्निपरीक्षा से गुजरे हैं। उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने मुझे केंद्र में मंत्री बनने के लिए कहा, लेकिन मैंने उनसे कह दिया था कि मैं कर्नाटक में रहूंगा।
अगले सीएम के लिए भाजपा आलाकमान गंभीर मंथन कर रहा है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के भाजपा प्रभारी अरुण सिंह और गृह मंत्री अमित शाह नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा कर रहे हैं। इस रेस में केंद्रीय कोयला, खनन व संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सवदी, संगठन महासचिव बीएल संतोष और प्रदेश सरकार में खनन मंत्री व उद्योगपति एमआर निरानी का नाम आगे बताया जा रहा है।