कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुनावी सभाओं में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी की शिकायत लेकर भाजपा ने सोमवार को चुनाव आयोग के पास शिकायत की।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और विजय गोयल ने चुनाव आयोग से पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा के मामले को भी उठाया और प्रदेश के सभी बूथों पर केंद्रीय बल तैनात करने की मांग भी की। नकवी ने मीडिया से कहा कि राहुल गांधी ने न सिर्फ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है, बल्कि चुनाव नियमों को भी तोड़ा है। नकवी ने कहा – ”कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा बार-बार देश के पीएम और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लिए अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की इस भाषा को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई है। उन्होंने कहा – ”राहुल गांधी के अनर्गल बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है। पीएम को चोर कहना, अपराधी कहना और अमित शाह को हत्या का आरोपी कहना, यह चुनावी कानूनों में पूरी तरह से अपराध की श्रेणी में आता है।”