उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बुन्देलखण्ड की सियासत में दिन व दिन गर्माहट तेज होती जा रही है। आलम ये है कि, भाजपा और सपा के बीच माहौल बन रहा है। लेकिन कांग्रेस के बढ़ते प्रभाव से और बुन्देलखण्ड में प्रियंका गांधी के तूफानी दौरे से यहां की राजनीति में हलचल तेज है।
यहां के लोगों के बिजली–पानी के साथ–साथ बढ़ती महगांई को लेकर भाजपा सरकार के प्रति रोष है। लेकिन चुनाव तक सरकार कहीं कोई राजनीति पैंतरे के मुताबिक अगर कोई जनता को लुभाने के लिये अगर कोई दांव चलती है। तो जरूर सियासी समीकरण प्रदेश चुनाव में बदल सकते है।
अन्यथा चुनाव के पूर्व यहां पर सरकार के प्रति जनता में रोष है। बुन्देलखण्ड के लोगों का मानना है कि अगर कांग्रेस अपने चुनाव में सही प्रत्याशी को चुनाव में उतारती है और जनता के बीच खोये हुये जनाधार को लाने का प्रयास करती है। तो आने वाले दिनों में चुनावी समीकरण बदल सकते है।
मौजूदा समय में बुन्देलखण्ड की सियासत का मिजाज बदला हुआ है। यहां के लोगों का मानना है। कि, राजनीतिक उपेक्षा के कारण बुन्देलखण्ड आज भी विकास में काफी पीछे है।