पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा, जिसमें 8 लोगों को जलाकर मार दिया गया था, की घटना में कलकत्ता हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करने के निर्देश जारी दिए हैं।
इस मामले पर आज दोपहर 2 बजे कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें पश्चिम बंगाल में एक तृणमूल नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क गयी थी। इस हिंसा में आठ लोगों की जान चली गयी थी। घटना के बाद गृह मंत्रालय ने भी रिपोर्ट तलब की है।
रामपुरहाट इलाके में मंगलवार को टीएमसी नेता बहादुर शेख की हत्या हुई थी। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद आठ लोगों के शव इन घरों से मिले थे। विपक्षी भाजपा ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा की मांग तक की है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक चिट्ठी लिखकर इस हिंसा के पीछे राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने चिट्ठी में इसे जघन्य अपराध बताते हुए दोषियों को बचाने की कोशिशें करने का आरोप लगाया है।