राजस्थान के बीकानेर एक सड़क हादसे में १० लोगों की मौत हो गयी है जबकि २४ लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक से टकराने के बाद बस में आग लग गयी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा बीकानेर जिले के पास श्रीडूंगरगढ़ में हुआ जब राष्ट्रीय राजमार्ग – ११ पर एक ट्रक और बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में १० लोगों की मौत हो गई जबकि २४ लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक बीकानेर-जयपुर राजमार्ग पर जोधासर और सेरूणा गांव के बीच सोमवार सुबह साढ़े सात बजे यह हादसा हुआ। यात्रियों से भरी बस बीकानेर से जयपुर जा रही थी कि रास्ते में ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में आग लग गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही प्रशासन-पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की मदद से घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई गयी है।